वाराणसी में काशिकेय संस्कृति ने नवोदित कलाकारों को दिया सांस्कृतिक मंच
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में देवधि देव महादेव की नगरी में “काशी रस” के रूप में काशिकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप से जन सामान्य को अवगत कराने एवं नवोदित कलाकारों को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सुबह – ए- बनारस के मंच पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी आदरणीय श्री अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को साकार करने का अद्भुत प्रयास सुबह – ए – बनारस के सचिव एवम संस्थापक आदरणीय डॉ रत्नेश वर्मा जी के सहयोग से किया जा रहा है।
आज की प्रस्तुति में बीएचयू की युवा छात्रा सुश्री पूजा बसाक ने अपने सहयोगी कलाकार श्री कृपा सिंधु के साथ सावन पर गायन प्रस्तुत किया । संगत में तबला पर श्री करण मिश्रा, हारमोनियम पर सुश्री वर्षा बसाक उपस्थित रहे। समस्त कलाकारों ने अपनी मोहक प्रस्तुति के माध्यम से दर्शक गण के हृदय को आनंदित किया। संचालन सीमा केशरी ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केसरी ने दिया।