पूर्व पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड में आया नया मोड़,मृतक के मोबाइल में मिले कई सबूत
भाजपा विधायक पर लगा है साजिश का आरोप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के चर्चित पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र साह हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है । मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व पंचायत समिति हत्या कांड के अनुसंधान में प्रगति पर को साझा किया गया ।एसपी ने बताया कि पूर्व समिति के शव बरामद पोखर में एसआईटी व दण्डाधिकारी की उपस्थिति में दो दिन से गोताखोर के सहयोग से एक कट्टा व फायर गोली का खोखा बरामद किया गया है।
आत्महत्या के तरीके खोजे
वही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृतक का मोबाइल का वैज्ञानिक जांच किया गया । जांच में मृतक द्वारा घटना के पूर्व क्रोम एप्प पर आत्महत्या के कई तरीके का सर्च किया था । एसपी द्वारा सदर डीएसपी व चकिया डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने पोखर से मिले हथियार व मोबाइल से मिले साक्ष्य को एकत्रित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया ।वही पुलिस मरने के पूर्व बनाया गया वीडियो ,पोखर से मिले हथियार ,मृतक के मोबाइल से आत्महत्या से सम्बंधित सर्च सहित कई बिन्दुओ पर सुक्ष्म तरीके से वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है ।
भाजपा विधायक सहित तीन पर हत्या का लगा था आरोपआरोप
दस जुलाई को पीपरा थाना के तेलियाबाड़ी पोखर से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। सत्यापन के बाद शव की पहचान पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई थी। इस संदर्भ में जीतू की पत्नी सुमन देवी ने FIR दर्ज कर कराई थी। जीतू की पत्नी ने पीपरा से भाजपा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया था। इस केस में विधायक का नाम आने से यह मामला बेहद ही संवेदनशील हो गया था।
यह भी पढ़े
सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा
वाराणसी में काशिकेय संस्कृति ने नवोदित कलाकारों को दिया सांस्कृतिक मंच
पूज्य राजन जी महाराज का हुआ सीवान नगर में आगमन।
चंद्रयान-3 मिशन और इसका महत्त्व क्या है?
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में आया जासूसी का एंगल