बेंगलुरू की बैठक से नाराज होकर पटना लौटे नीतीश!, मीडिया से बनाई दूरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेंगलुरू में आज विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में कुल 26 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के नाम की घोषणा की। विपक्षी दलों ने नए गठबंधन का नाम UPA की जगह INDIA रख दिया। बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज शाम पटना पहुंचे।
पटना पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाई। बिना कुछ कहे वो सीएम आवास के लिए रवाना हुए। वही लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी मीडिया से बिना बातचीत किये राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गये।
बता दें कि विपक्षी दलों की साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे।
मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया नाम पर ऐतराज था। उन्होंने कहा था कि इंडिया छोड़कर दूसरा कोई नाम यूपीए गठबंधन के लिए सोचना चाहिए। नीतीश कुमार ने अनमने ढंग से इंडिया नाम पर हामी भर दी। जिसके बाद यूपीए का नाम इंडिया रख दिया गया।
इधर बेंगलुरू से पटना लौटने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से दूरी बनाई। मीडिया को देखते ही हाथ जोड़कर पटना एयरपोर्ट से हाथ जोड़ते हुए निकल गये। जिस कार में नीतीश कुमार थे उसमें लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी बैठे हुए थे। उन्होंने भी मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े
जलालपुर के मंगलम कृष्णन को सीयूईटी में मिला 94 फीसदी अंक
जयप्रकाश यादव बने जदयू के राज्य राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बधाइयों का लगा तांता
NDA की बैठक के लिए जुटे दिग्गज,क्यों?
सारण निवासी व भोजपुर DM को मिला भूमि सम्मान
डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक “शिव पुरोहित: जंगम” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा आयोजित
खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल रेफर
उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली