कानपुर में थानाध्यक्ष पर 10 हजार रिश्वत लेने का आरोप
सीएम पोर्टल पर ट्रक मालिक ने की शिकायत, रकम लेकर चालक को छोड़ा
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के कानपुर के घाटमपुर थानाध्यक्ष पर ट्रक मालिक ने चेकिंग के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। ट्रक मालिक ने सीएम पोर्ट्ल पर थानाध्यक्ष पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। वहीं ट्वीट के माध्यम से भी मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी। हालांकि इसी मामले में लखनऊ के करोरी एसीपी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप घाटमपुर से सम्बंधित होना बताकर आख्या लगाई है।
लखनऊ के दुबग्गा निवासी ट्रक मालिक आजाद ने सीएम पोर्टल में शिकायत करते हुए बताया की बीती देर रात उनका ट्रक हमीरपुर की ओर से कानपुर जा रहा था। घाटमपुर पहुंचते ही घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने चेकिंग के नाम पर उनकी गाड़ी रोकी। कागज देखे, कागज कम्प्लीट होने के बाद थानाध्यक्ष के हमराहियों ने 20 हजार रुपये की डिमांड चालक से की। रुपये ना देने पर गाड़ी थाने में खड़ी करवा ली। चालक ने मुझे फ़ोनकर यह बात बताई।
दस हजार लेने के बाद चालक को छोड़ा, तब मेरी गाड़ी कानपुर आ पाई। उन्होंने घाटमपुर थानाध्यक्ष समेत पुलिसकार्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की शिकायत उच्चधिकारियों से ट्वीट के माध्यम से हुईं तो अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी अंकिता शर्मा को सौंपी है। मामले में कानपुर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया की जांच की जा रही है। ट्रक मालिक के आरोपों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार
घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की ट्रक मालिक के आरोप निराधार हैं। उनका कहना है कि उन्होंने रात में कोई भी गाड़ी नहीं रोकी और ना ही कोई चेकिंग की गई है, तो ऐसा हो कैसे सकता है। वहीं शिकायत काकोरी थाना पुलिस के पास पहुंची तो फोन पर शिकायत की जांच की और रिश्वत लेने वाले आरोपों की पुष्टि की। जिसके बाद मामला कानपुर नगर के घाटमपुर थाने का होने का बताकर आख्या लगा दी गई।
यह भी पढ़े
मशरक की रीत मयूर सिंह ने जीता मिस इको टीन इंडिया 2023 का खिताब, खूबसूरती के कायल हुए लोग
अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय : अजीत कुमार सिंह
मुंगेर की तर्ज पर लखीसराय में भी बन रहा पिस्टल-कट्टा, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
जीबी नगर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी कांड का किया उदभेदन, चार अभियुक्त गिरफ्तार
मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं फैसलेटर ने जमकर प्रदर्शन किया
केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद अब दिव्यांग आत्म निर्भर हो चले हैं : सांसद सिग्रीवाल
सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यव्सायी की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम
सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जतिन खन्ना से राजेश खन्ना बनने की कहानी
न्याय पाना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है,कैसे?
क्या दिल्ली के जल प्रलय की स्थिति को टाला जा सकता है?