प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय में मवेशी पालक का कब्जा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय की बाउंड्री वॉल पर एक तथाकथित मवेशी पालक छप्पर डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा करते हुए पास में ही पालतू मवेशियों को पिछले कई महीनों से बांध रहा है बरसात के मौसम में इस गंदगी की दुर्गंध से अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं ।
सीएचसी सिरौलीगौसपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय की बाउंड्री वॉल पर ग्राम टिकुरी निवासी बाबूलाल छप्पर रख नादे बना कर के अपने पालतू मवेशियों पिछले कई महीनों से बांध रहा है बरसात के मौसम में मवेशियों को बांधे जाने की गंदगी से उठने वाली दुर्गंध के चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं यही नहीं फुर्सत के क्षण में वह मवेशियों को ले जाकर के अस्पताल कैंपस में भी दोपहर में बाध लेता है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है ।
जिसके संबंध में जिला किसान सेना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर से पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी परंतु नतीजा शून्य रहा ।
यह भी पढ़े
सारण में सरकारी विद्यालय के चापाकल की पानी पीने से महिला रसोइया हुई बेहोश
मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?