STF की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन देसी कट्टा, दो रिवाल्वर और एक पिस्टल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी हुई है. छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण कार्य किया जा रहा था. एसटीएफ की टीम ने मौके से तीन देसी कट्टा, दो रिवाल्वर, एक पिस्टल की बरामदगी की है.
रंगदारी गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा :गया के बेलागंज थाना अंतर्गत शेखा बीघा गांव में एसटीएफ ने गया पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर हथियार की बरामदगी की गई है. आधा दर्जन हथियार और कारतूस की बरामदगी की गई है. एसटीएफ की टीम ने हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले कई तरह के उपकरणों की बरामदगी की है. इस मिनी गन फैक्ट्री से कहां-कहां हथियार सप्लाई हो रहे थे, एसटीएफ की टीम यह पता लगा रही है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी :बताया जाता है, कि एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिल रही थी, कि बेलागंज थाना क्षेत्र के इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस तरह के इनपुट के बाद एसटीएफ की टीम गया पहुंची. इसके बाद गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत शेखा बीघा गांव में जिला पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. शेखा बीघा गांव में संचालित किए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री से हथियार का जखीरा बरामद किया. वहीं, कारतूस की भी बरामदगी की गई है.
शातिराना तरीके से भाग निकला संचालक :हालांकि एसटीएफ और जिला पुलिस की छापेमारी के बीच मिनी गन फैक्ट्री का संचालन शातिराना तरीके से मौके से भागने निकलने में सफल रहा है. मिनी गन फैक्ट्री के संचालक का नाम मोहम्मद मुदस्सीर बताया जाता है. इसकी तलाश अब एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम सरगर्मी से कर रही है.
यह भी पढ़े
जजों के घर हुए चोरी कांड का खुलासा: अपर मुख्य न्यायाधीश समेत 3 ट्रेनी जजों के यहां हुई थी चोरी
अफीम एवं हथियार का धंधा करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
STF के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर, अवैध हथियार बरामद
सचिव और डीएम ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण
एमडीए अभियान की सफलता को लेकर नेटवर्क सदस्यों का मिल रहा सार्थक सहयोग
आशा के हड़ताल से टीकाकरण बाधित