पुलिस की छवि को धुमिल करने के उद्देश्य से वीडियो बनाने वाले तथा फेसबुक पेज पर वायरल करने वालो पर साइबर थाना में की गई प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक) पर गोपालगंज जिला’ नामक फेसबुक ग्रुप पेज पर “बिहार पुलिस घुसखोर” शीर्षक नाम से एक विडियों क्लीप के माध्यम से विभिन्न सोशल मिडिया न्यूज ग्रुप एव अन्य ग्रुप मे वायरल हो रहे हैं।ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त विडियों में दो व्यक्तियों के बीच हुए टेलिफोनिक वार्ता का रिकॉर्डेड ऑडियों के सत्ययता एवं प्रमाणिकता की जाँच किये बिना ही विभिन्न सोशल मिडिया न्यूज ग्रुप एवं अन्य ग्रुप में वायरल किया गया है।
तत्पश्चात् यह स्पष्ट हो सका कि “गोपालगंज जिला के ग्रुप एडमिन के द्वारा वायरल किये जा रहे खबर के संबंध में गोपालगंज जिला पुलिस के किसी पदाधिकारी से खबर की सत्ययता एवं प्रमाणिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं ली गयी है।
उक्त ग्रुप के एडमिन के द्वारा एक साजिश के तहत गोपालगंज जिला पुलिस की छवि को धुमिल करने के उद्देश्य से उक्त विडियो वायरल किया गया है। तकनिकी स्रोतों से यह ज्ञात हुआ कि गोपालगंज जिला पुलिस के विरूद्ध वायरल उक्त भ्रामक एवं अपुष्ट खबर “गोपालगंज जिला” नामक फेसबुक ग्रुप के एडमिन शम्भु यादव, हरवंशा थावे के द्वारा किया गया हैं
। जो संज्ञेय अपराध है।यह मामला गोपालगंज पुलिस एवं बिहार पुलिस से संबंधित नहीं है। बिना जांच हुए और बिना पुलिस का पक्ष लिए बिना पूरे जिला पुलिस और बिहार पुलिस को बदनाम करने की साजिश में फेसबुक पेज और वीडियो बनाने वाले दोनो पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
भागलपुर पुलिस ने किया मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, दो गिरफ्तार
न्यू सुपर डांस एकेडमी का भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौमिल ने किया उद्घाटन
मैरवा के लाल का सावन में कांवर भजन मचा रहा धमाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर की बैठक