शांतिपूर्ण मुहर्रम को संपन्न कराने को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक

शांतिपूर्ण मुहर्रम को संपन्न कराने को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।

बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने, विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और पहनाम स्थल सहित अन्य जगहों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि जिस तरह से सभी पर्वों को हम सभी मिलकर शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्दपूर्वक संपन्न कराते रहे हैं, उसी तरह 29 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हमारी जिम्मेवारी है।

वहीं सीओ अनिल श्रीवास्तव ने गणमान्यों,ताजियादारों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम के पर्व को शांति और आपसी सौहार्द के बीच मनाने की अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था में व्यवधान उपन्न करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी। साथ ही, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान पूर्व निर्धारित रुट का ही प्रयोग करना है। वहीं जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है। सभी ताजियादार तीन दिनों में लाइसेंस ले लें।

उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी लाइसेंसधारियों के साथ डीएम साहब बैठक करेंगे। किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किये जाने पर साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। मुहर्रम के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

इस मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार और राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद के साथ ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिन्हाज अहमद सल्लू, पूर्व मुखिया हाजी अली इमाम खान,पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, अनुरंजन मिश्र, मीठू बाबू, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, झगरु यादव, जकरिया खान,फसीहुज्जमा, संजय कुमार, श्रीराम साह,राम इकबाल साह, विनोद कुशवाहा, रंजन सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जमीनी विवाद में झोपड़ी में लगायी आग 

भाजपा की सरकार में मणिपुर के बहुसंख्यक शोषित वंचित गरीब किसान मजदूर तबके को पैरों तले कुचला जा रहा  

 मशरक की खबरें :   सड़क दुर्घटना में  लोजपा नेता घायल

Raghunathpur : फरीदाबाद में करंट लगने से पूर्व वार्ड सदस्य पुत्र की हुई मौत.शोक में डूबा गांव

Leave a Reply

error: Content is protected !!