गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार:पुलिस की पट्रोलिंग गश्ती में मिली सफलता

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार:पुलिस की पट्रोलिंग गश्ती में मिली सफलता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

एक मिनी देसी रायफल समेत 15 जिंदा कारतूस बरामद

श्रीनारद मीडिया, गया (बिहार):

बिहर के गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। परैया थाना क्षेत्र से जिला पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मिनी देसी रायफल, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।परैया थाना क्षेत्र के बगाही रास्ते में पकड़े गए तीन में से दो लोग बाइक पर सवार होकर बैग में मिनी रायफल सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती से धर दबोचा गया।

वहीं इसके निशानदेही पर अपराधी नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि लगातार गया पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी और पेट्रोलिंग गश्ती चला रही है। इसी क्रम में जिले के परैया थाने की पुलिस ने अवैध आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाइक, एक मिनी देसी राइफल, 8 एमएम का 15 पीस जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल को बरामद किया है।

पुलिस किसान भट्ठा के पूरब मोरहर नदी ग्राम बगाही में पहुंचे तो देखा कि काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति ग्राम बगाही की ओर से आ रहे हैं। इस दौरान बदमाश पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे। जैसे-तैसे पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा।पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कुन्नू कुमार, मोहम्मद नाजिर हुसैन बताया।

इसके बाद जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो सीट पर एक ब्लू रंग के बैग के अंदर एक देसी मिनी राइफल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।वहीं दोनों अपराधियों से जब हथियार के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसके साथी ने हथियार को दिया है। इसे नरेश यादव पिता मुनारी यादव ग्राम पनानिया थाना गुरारू के घर पर पहुंचाना था। इसके बाद पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नाजिर हुसैन के निशानदेही पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए और इनके निशानदेही पर नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े

 

वायुसेना दिवस परेड इस बार चंडीगढ़ के बजाए प्रयागराज में होगी, जानिए क्या है वजह?

पहले ही प्रयास में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बने अंकित, अब PM मोदी देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

गोपालगंज की खबरें :  चोरी के 4 डीजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध

नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन

मांझी की खबरें –  बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्‍चों से हो रहा है अवैध वसूली

आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी

मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?

भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?

क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!