नवादा में साइबर शातिरों के गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा में साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी करवाई देखने को मिली है। जहां 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कई दस्तावेज मोबाइल एटीएम पैसा बरामद किया गया है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया है कि SIT टीम ने मामला दर्ज कराया था।
साइबर थाना कांड संख्या 09/23 दर्ज की गई थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापामारी की गई। जिसमें संलिप्त ह्रदय कुमार एवं राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। ये लोग विभिन्न ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल कर ठगी करते थे। बिजली बिल और केवाईसी सुधारने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था। इत्यादि का इस्तेमाल करते हुए अवैध निकासी करते थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत चिंताजनक
वृहस्पतिवार को जिस घर में होता है यह काम, पैसे की नहीं होती है कभी कमी
महिला लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची अस्पताल, ‘डॉक्टर से बोली मेरे कन्हैया जल तो नहीं गए’
बाबा की नगरी काशी में हो रहा है मंदिरों का महाकुंभ