रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
डीजे बजाकर नाचते झूमते युवा शिवभक्त नरहन से जल लेकर चढ़ाए जटहवा बाबा पर
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
आज सावन की तीसरी सोमवारी व मलमास माह की पहली सोमवारी का दिन है.देश भर के शिवालयों में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ लगी है।
ट्रैक्टर ट्रालियों पर बंधे डीजे साउंड की धुन पर नाचते झूमते युवा शिवभक्त करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर नरहन स्थित सरयू नदी से जल भरकर चकरी के जटहवा बाबा को जल अर्पित कर सुख शांति उन्नति का आशीर्वाद मांगा।
यह भी पढ़े
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?
भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पहले भी की थी एंट्री की कोशिश