मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहियारा चवर में अपाची बाइक पर सवार नील गाय कूद पड़ी जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठें उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान धरमासती गांव निवासी राजकुमार राय का 20 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार और घायल चाचा मैनेजर राय पिता द्वारिका राय हैं जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने चाचा के साथ महेंद्रा नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहा था कि बहियारा चवर में नीलगाय अपाची बाइक पर कूद पड़ी जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई वही चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक तीन भाइयों में बड़ा हैं और पढाई करता है। मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि रणधीर राय,जजौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच अजय कुमार सिंह, बीडीसी अमित कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र राय ने परिजनों को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
गंडामण गांव से एससी एसटी कांड का अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव से कांड संख्या 266/23 में नामजद एससी एसटी कांड के नामजद अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता विपिन कुमार ने बताया कि गंडामण गांव निवासी अजय राम ने रामेश्वर महंतों और मिथलेश महंतों को मारपीट और जातिसूचक गाली गलौज करने के मामले में नामजद आरोपी किया। जिसमें फरार चल रहे नामजद रामेश्वर महंतों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया और कानूनी कार्रवाई करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?