रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी के रामसनेहीघाट में रोडवेज बस और डीसीएम की आमने सामने भीषण टक्कर मे बस सवार 21 लोग गंभीर घायल, दो की मौके पर दर्दनाक मौत
लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर दोपहर मे भीषण सड़क हादसा हो गया अयोध्या से आ रही एक तेज रफ्तार बस लखनऊ से आ रही एक डीसीएम की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई बस और डीसीएम की भीषण टक्कर से बस का एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया रोडवेज बस पर सवार लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
रोडवेज बस सवार घायल यात्री रवि कुमार पुत्र इंदपाल,राजमन पुत्र पवन , सत्या यादव पुत्र राधेश्याम ,त्रिलोकी पुत्र काशीराम ,सुनील कुमार बनवारी ,अभिलाष कुमार पुत्र मनोहर लाल ,शैलेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार ,रिंकू पुत्र मुन्ना ,मोहन पुत्र समहरे, रिया पांडे पुत्र महेंद्र पांडे ,राधेश्याम पुत्र दीनदयाल ,रागिनी सिंह पत्नी पंकज सिंह ,महेश तिवारी पुत्र मनोहर ,विवेक कुमार पुत्र बलेसर राजमीर गौतम पुत्र शंकर अन्य यात्री घायल हो गए वही मौके पर शोभा पत्नी छम्मू एवं विनित सक्सेना की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी मयफोर्स ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर मौजूद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पीटीओ ने प्रदूषण केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला व पीटीओ उमाशंकर मिश्रा ने शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदूषण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदूषण केंद्रों के उपकरणों की जांच की गई। जो उपकरण खराब पाए गए उनके प्रपत्रों की जांच कर एआरटीओ ने फटकार भी लगाई।इसके साथ ही हिदायत दी की जल्द से जल्द सभी प्रपत्रों को कार्यालय पर जमा कराए।
यह भी पढ़े
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?