भगवानपुर हाट की खबरें : दस लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में पुलिस ने रविवार को एक साइकिल पर दस लीटर देशी शराब लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार तस्कर महमदा गांव का दिलीप राम बताया जाता है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रविवार के शाम ए एस आई बली राय ने शक के आधार पर साइकिल सवार दिलीप राम को रोक जांच किया तो पाया कि साइकिल पर दो गैलन में पांच पांच लीटर देशी शराब है । तत्काल दिलीप राम को पुलिस शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर दिलीप राम को सोमवार को जेल भेज दिया गया है ।
डीजल अनुदान के रूप में प्रति लीटर 75 रुपया मिलेगा अनुदान … बीएओ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मौसम को देखते हुए खरीफ फसलों के बचाव के लिए सरकार ने किसानो को डीजल अनुदान
देने का एलान किया है । सरकार के घोषणा के अनुसार प्रति लीटर डीजल पर किसानों को 75
रुपया का अनुदान मिलेगा । यह जानकारी बी ए ओ बिरेंद्र कुमार मांझी ने दी । उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से अक्टूबर माह तक किसान डीजल अनुदान के लिए आन लाइन आवेदन कर सकते है ।
उन्होंने कहा कि सरकार के नियमावली के अनुसार बड़े किसानो को अधिकतम आठ एकड़ तक का सिंचाई के लिए डीजल अनुदान मिल सकता है । प्रति एकड़ दस लीटर डीजल का अनुदान राशि मिलने का प्रावधान है । एक एकड़ पर दस लीटर डीजल का अनुदान राशि 750 रुपया बैंक खाता में दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन , जमीन का लगान रसीद तथा डीजल खरीद का कूपन के साथ आन लाइन आवेदन करना है । उन्होंने बताया कि अगर बारिश नही हुई तो दूसरी बार सिंचाई करने की जरूरत पड़ी तो किसान को दुबारा आवेदन आन लाइन करना होगा । उन्होंने बताया कि किसान आन लाइन आवेदन करना शुरू कर दिए है ।
यह भी पढ़े
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?