बड़हरिया के महम्मदपुर में ट्रैक्टर पलटने से वार्ड सदस्य
* खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने चली गयी वार्ड सदस्य की जान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में खेत जोतने के क्रम में रविवार की शाम को औराई पंचायत के वार्ड संख्या-13 के वार्ड सदस्य टुनटुन यादव (35 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जाता है कि महम्मदपुर गांव के चंद्रमा यादव और वार्ड सदस्य टुनटुन यादव की मौत ट्रैक्टर से दबकर रह जाने से हो गयी।
हालांकि परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत कर दिया। सूचना पाकर दल बल के साथ बड़हरिया थाना के एसआई रामविनय शर्मा और एसआई अमित वर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से कतरा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि टुनटुन यादव अपने ही ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर की एक ओर के पहिये स्लीप कर तालाबनुमा गड्ढे में चले गये और अकेला होने के चलते उनको कोई नहीं देख पाया। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने ड्राइवर को डीजल लेने भेज दिया था और खुद ट्रैक्टर चलाने लगे थे। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गया। जिससे उनकघ घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक टुनटुन यादव पांच भाई में सबसे छोटे थे। वे घर रह कर खेती बाड़ी का काम करते थे। उनको तीन लड़की और दो लड़के हैं। वे औराई पंचायत के 13 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य थे।टुनटुन यादव की पत्नी सीता देवी और मां महेशिया देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?