झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने कुछ राहत तो दी, लेकिन लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।बाजार भर की सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों पर निकले लोग जलजमाव और कीचड़ की समस्या से जूझते रहे।
बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से जहां आम जनजीवन परेशान रहा। इस कारण लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।बारिश के कारण बाजार के जामो मार्ग स्थित बीआरसी का गेट,जामो चौक,ब्लॉक मोड़, बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड के टेलीफोन एक्सचेंज से दलित बस्ती सहित विभिन्न मार्ग जलमग्न हो गए।
बीआरसी गेट के सामने सड़क तालाब तब्दील हो गयी है। ठीक वही हालत ब्लॉक मोड़ की हो गयी है। ब्लॉक मोड़ पर घुटने भर पानी से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है। बारिश के कारण बड़हरिया-जामो मेन स्थित बीआरसी के गेट के सामने जलभराव से आम राहगीरों के साथ ही शिक्षकों और अधिकारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी