प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
दिवंगत धर्मनाथ राम की तीसरी पुण्यतिथि कल
स्मृति व्याख्यानमाला का होगा आयोजन.
मुख्य वक्ता के रूप में संपादक ई संतोष होंगे शामिल.
बहुजनो से जुटने की अपील.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर,छपरा (बिहार)
छपरा जिला के अंबेडकरी अभिभावक, शोषितों वंचितों व बेजुबानों की आवाज, प्रख्यात समाजसेवी, कर्मचारी नेता व प्रखर बहुजन चिन्तक धर्मनाथ राम की तृतीय पुण्यतिथि डॉ बी आर अम्बेडकर स्मारक स्थल, छपरा में दिनांक 26/07/2023 रोज बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए दिवंगत श्री राम के शिक्षक पुत्र चन्द्रशेखर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम 3 बजे अपराह्न से जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक स्थित स्मारक स्थल पर परिगणित जाति कल्याण संघ के अध्यक्ष अजीत मांझी की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनायी जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ (प्रो) वीरेंद्र नारायण यादव होंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में लोहिया,
अंबेडकरवादी विचारधारा के समाजसेवी एवं सबाल्टर्न पत्रिका के संपादक इंजीनियर संतोष यादव अपनी ओजपूर्ण वाणी से आंबेडकरवाद विषय पर विचार रखेंगे. विषय प्रवेश जेपीविवि राजनीतिशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डा लालबाबू यादव करेंगे. जिला परिषद अभियंता डा डी एन दत्ता बहुजन चेतना के प्रकाश से कार्यक्रम को आलोकित करेंगे. व्याख्यानमाला में कई शिक्षाविद भी शामिल होंगे.
श्री कुमार ने इस अवसर पर सभी बहुजन विचारधारा से लैस व ओतप्रोत अग्रजों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा है कि वे अपने चहेते बहुजन नायक दिवंगत धर्मनाथ राम जी की पुण्यतिथि पर पधारें और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की कृपा करें, साथ ही स्मृति व्याख्यानमाला के सहभागी बने और इससे लाभ उठा बहुजन एका के सहभागी बने.
यह भी पढ़े
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी