वह हमारे लिए मर गई… हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं-अंजू के पिता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारतीय महिला अंजू अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गई। अंजू ने कथित तौर पर अब इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि अंजू ने अपना नाम बदकल फातिमा रख लिया है। वहीं, इस मामले में अंजू के पिता का बयान सामने आया है।
अंजू की शादी पर क्या बोले उसके पिता
अंजू के पाकिस्तान जाने पर उसके पिता ने कहा वह हमारे लिए मर चुकी है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरे पास उसके बारे में कोई अपडेट नहीं है और वह कुछ भी कर सकती है, क्योंकि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैंने पिछले एक साल से उससे बात नहीं की है।
अंजू को लेकर टूटा पिता का भ्रम
अंजू के पिता ने कहा, मैं उस महिला के साथ कैसे रिश्ता रख सकता हूं, जिसने न केवल अपने पति को बल्कि अपने बच्चों को भी छोड़ दिया है? अंजू के लौटने के बारे में जब उसके पिता से पूछा गया तो उसके पिता ने कहा कि चाहे वह मर भी जाए, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के टेकनपुर निवासी अंजू के पिता ने पहले कहा था कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है, लेकिन उसका किसी से अफेयर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना पाकिस्तान जाना उसकी बेटी की गलती थी।
पाकिस्तान में अंजू बनी फातिमा
इधर, पाकिस्तान के मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू (35) और नसरुल्ला (29) के निकाह की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।
बता दें कि अंजू पहले से ही शादीशुदा है। अंजू के पति राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनकी पत्नी अंजू जल्दी ही भारत लौट जाएगी। अंजू की 15 साल की एक बेटी और छह साल का एक बेटा है।
अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. अंजू इस समय पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है. अंजू और नसरुल्लाह की शादी के दावों के बीच अब अंजू के पिता का बयान सामने आया है. अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि जिस समय उनकी बेटी भारत से पाकिस्तान चली गई, उसी वक्त उनका रिश्ता उससे खत्म हो गया है.
अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा, ”उसके दो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया है जिस तरह से वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भागी है, उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा. अगर अंजू को ऐसा करना था तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा कि अंजू हमारे लिए अब जीवित नहीं है.
‘मुझे शर्म आ रही है कि मैं ऐसी बेटी का…’
गया प्रसाद ने आगे कहा, ”उसकी मेंटेलिटी ठीक नहीं है, वरना ऐसा कदम क्यों उठाती. अंजू की जो मर्जी है वो कर रही है. हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी ऐसा कर सकती है. कुछ लोग होते हैं जिनको सनक चढ़ती है कि मुझे ये करना है तो वही करते हैं. मुझे तो यह बात बोलने में शर्म आ रही है, क्योंकि यह सिर्फ हमारी बात नहीं है, यह पूरे भारत देश की बात है.”
उन्होंने आगे कहा है कि जो हुआ है वह बहुत शर्मनाक है. कुछ लोग होते हैं जिनको सनक चढ़ती है कि मुझे ये करना है तो वही करते हैं. मैं भी किसी काम के लिए मना करता हूं तो वह नहीं मानती. मुझे शर्म आ रही है कि मैं ऐसी बेटी का बाप क्यों हूं.
- यह भी पढ़े……………
- तीसरी बार भी बनेगी हमारी सरकार-पीएम मोदी
- अविश्वास प्रस्ताव: इतनी तैयारी करो कि 2023 में ही…..PM मोदी
- आपकी कथनी और करनी में अंतर-मल्लिकार्जुन खरगे