सिसवन की खबरें : टेम्पो पलटने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हिलावन बाबा के समीप टेम्पो पलटने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभिरार गांव निवासी राजकुमारी देवी, राधिका देवी तथा कचनार गांव निवासी सुशीला देवी शामिल है।सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों का इलाज किया गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों चैनपुर कि तरफ से अपने घर गभिरार एवं कचनार जा रही थी तभी हिलावन बाबा के समीप टेंपो ने चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पलट गया।
चैनपुर बाजार में छात्रों के दो गुटों मे जमकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में बुधवार को छात्रों के दो गुटों मे जमकर मारपीट हुई है।इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले। जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।छात्रों के बीच मारपीट की सूचना पर चैनपुर ओपी पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
घटना के दौरान लोग जान बचाकर भागते दिखें।बाजार में हुई इस हिंसक घटना के बारे में कोई व्यक्ति मुंह खोलने को तैयार नहीं है। मारपीट की घटना में एक छात्र को गंभीर चोट आई है।जिसका चैनपुर के नीजी क्लीनिक मे इलाज किया गया। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि घटना को लेकर किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है वही पुलिस अपने स्तर से इस को लेकर जांच कर रही है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, (सिवान):
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नयागांव निवासी छोटू ठाकुर के रूप में हुई है। जिस शराब पीने के आरोप में सिवान जेल भेज दिया गया।
ईट भट्ठे की दीवार से दबकर मजदूर की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, (सिवान):
सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेहंदार स्थित एक चिमनी भट्टा पर कार्य कर रहें एक मजदूर की ईट भट्ठे कि दिवार से दबकर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान रसुलपुर थाना क्षेत्र के लौआरी गांव निवासी 55 वर्षीय बीरबल महतो के रूप में हुई हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेंहदार कमलदाह सरोवर के उत्तर भिड़ा से सटे एक ईट भट्ठा हैं।जिस पर दर्जनों मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं।
प्रतिदिन की भांति बुधवार को बीरबल महतो ईट भट्ठे की म्यानी से ईंट निकाल रहें थे।इसी बीच दीवार भरभरा कर गिर गया।जिसके मलवे के नीचे मजदूर दब गया।इसकी सूचना ईट भट्टा मालिक सहित अन्य लोग को दी गई।सभी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने बीरबल महतों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव से रेलवे को कितना हुआ नुकसान?
वह हमारे लिए मर गई… हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं-अंजू के पिता
तीसरी बार भी बनेगी हमारी सरकार-पीएम मोदी
आपकी कथनी और करनी में अंतर-मल्लिकार्जुन खरगे
शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज