बिहार में भ्रष्टाचारियों पर निगरानी की बड़ी कार्रवाई, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर से सतर लाख नकद बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में भ्रष्टाचारियों पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के भागलपुर में कार्यरत कार्यपालक अभियंता के घर में निगरानी की छापामारी हुई है. इसमें नोटों के बंडल से भरा दो ब्रीफकेश बरामद हुआ है.
कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में बड़ी कार्रवाई निगरानी विभाग की हुई है. छापामारी के बाद पुल निर्माण निगम विभाग के कार्यपालक अभियंता को गिरफ्त में लिया है. फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध सम्पति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी है.
अब तक मिले 70 लाख
फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध सम्पति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी है. सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक 70 लाख कैश बरामदगी की बात कही जा रही, बढ़ सकती है रकम. एक करोड़ के करीब के जेवरात और कई नामी और बेनामी संपत्ति के कागजात बरामदगी की भी बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़े
251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकला शक्ति रथ
सिसवन की खबरें : टेम्पो पलटने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल
वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव से रेलवे को कितना हुआ नुकसान?
वह हमारे लिए मर गई… हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं-अंजू के पिता
तीसरी बार भी बनेगी हमारी सरकार-पीएम मोदी
आपकी कथनी और करनी में अंतर-मल्लिकार्जुन खरगे
शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज