पुण्यतिथि पर याद किए गए धर्मनाथ बाबू
तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुई परिचर्चा
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
बहुजन चिंतक कर्मचारी नेता समाजसेवी धर्मनाथ राम की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर भवन में आयोजित पुण्यमृति समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बिहार सरकार के गन्ना विभाग के प्रधान सचिव ने धर्मनाथ राम के साथ अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि वे शोषितो पीड़ितों गरीबों तथा वंचितों के सच्चे हितैशी थे और उनके पद चिन्हों पर चलने का आज के युवा पीढ़ी को संकल्प लेना चाहिए.
समारोह के स्मृति व्याख्यानकर्ता बिहार के युवा समाजवादी तथा सबाल्टर्न पत्रिका के संपादक ई संतोष यादव ने कहा कि आज देश के संविधान पर अभूतपूर्व खतरा उत्पन्न हो गया है क्योंकि केंद्र की सरकार देश में समता स्वतंत्रता बंधुता एवं सामाजिक न्याय की अवधारणा को समाप्त कर धर्म के आधार पर मनुवादी संविधान को लागू करना चाहती है. आज सबसे बड़ा खतरा संविधान में बाबा साहब द्वारा किए गए आरक्षण पर है क्योंकि देश की सभी सार्वजिक संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. उन्होंने रेलवे का उदाहरण देते हुए बताया कि 14 लाख कर्मचारियों का यह विशाल संगठन जिसमे 7 लाख से ज्यादा वंचित समाज के लोग थे के आधे भाग को निजी कंपनियों को दे दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर 2024 में आज की केंद्र की सरकार सत्ता में आई तो आरक्षण का नामो निशान मिटा देगी. ऐसी परिस्थिति में देश के बहुजन का यह दायित्व है कि वह संकल्पित होकर संविधान एवं आरक्षण को बचाने के लिए आगे आए, जिसके लिए धर्मनाथ राम जीवन भर संघर्ष करते रहे. प्रारंभ में आज के संगोष्ठी का विषय अंबेडकर बाद बनाम मनुवाद पर विषय प्रवेश करते हुए प्रो डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि देश के समक्ष जो गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, उसके लिए 85 प्रतिशत बहुजनो को आडंबर से मुक्त होकर सामाजिक न्याय की धारा को आगे बढ़ाने पड़ेगी जिसकी सीख हमे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने दिया था.
जिला परिषद के इंजीनियर डीएन दत्ता ने बहुजन समाज को संगठित होने की आवश्यकता पर बल दिया. संगोष्ठी को अन्य लोगो के अलावे बिहार विश्व विद्यालय के एल के कालेज सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, अशोक कुशवाहा, श्री भगवान राम ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मांझी ने की. प्रारंभ में संगोष्ठी के आयोजक संयोजक चंद्रशेखर कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया जबकि रामलाल मांझी ने धन्यवाद ज्ञापन एवं नदीम अहमद ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया.
इस अवसर पर अधिवक्ता व्यास मांझी, देवेंद्र रजक, सीमा देवी, कल्याणी कुमारी, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, शशि रंजन, अनन्या कश्यप, अंश कश्यप, अशोक कुमार रजक, राजा लाल, सभापति बैठा, मदन लाल, शैलेंद्र चौधरी, काशीनाथ राय, विमल कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक बैठा, कुंदर कुमार, कृष्ण राम, शशि बैठा, राजेंद्र बैठा, ललन बैठा, विकास तिलक, संजय कुमार राम, गौरी दास, अशोक रजक, मंटू, सोनू दीपक, सहित सैकड़ों चाहने वाले उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
पीजी की छात्रा चित्राली ने नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा
संसद में प्रस्ताव की क्या भूमिका है?
जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पिता का निधन पर सांसद,विधायक ने जताया शोक
यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर आस्था ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकला शक्ति रथ
सिसवन की खबरें : टेम्पो पलटने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल
वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव से रेलवे को कितना हुआ नुकसान?
वह हमारे लिए मर गई… हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं-अंजू के पिता
तीसरी बार भी बनेगी हमारी सरकार-पीएम मोदी
आपकी कथनी और करनी में अंतर-मल्लिकार्जुन खरगे
शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज