इंटर में टापर विधार्थियों किया गया सम्मानित , प्रथम वर्ष के वर्ग संचालन का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी स्थित श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर महाविद्यालय में गुरुवार को 2021-23 में टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओ का वर्ग संचालन की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव, पूर्व शिक्षक राजेंद्र राय, पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित , समाजसेवी राजेंद्र राय, संस्थापक श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विज्ञान के अफजल आलम, कमलेश कुमार, तनिषा कुमारी और कला के सानिया प्रवीण, साहिना प्रवीण, रानी कुमारी को अतिथियों ने बैग , डिक्शनरी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन प्राचार्य प्रभूनाथ राय ने किया। पूर्व प्राचार्य अंबिका राय ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से ही देश दुनिया आगे बढ़ रही हैं और विकसित हो रही है। नियमित रूप से बच्चे को पढ़ाई करनी चाहिए। पूर्व मुखिया रमेश यादव ने कहा कि देश में कई ऐसे संत हैं जो अंधविश्वास फैला रहे हैं,
परंतु श्रीधर बाबा 3-3 महाविद्यालय का निर्माण कर ज्ञान विज्ञान के माध्यम से देश की तरक्की में अपनी सहयोग दे रहे हैं। पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित ने सभी छात्रों को नियमित कलास करने का सलाह देते हुए 75 % उपस्थित रहने की बात कहीं। मुरारी स्वामी ने कहाकि गुरूदेव श्रीधर बाबा ने जो कार्य किया सभी के लिए सम्भव नहीं है।
यह भी पढ़े
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अमनौर के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट
रघुनाथपुर के फरार मुखियापति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह