सीतामढ़ी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार, तलाशी में ये सामान जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी में सहियारा थाना क्षेत्र के दिहठी गांव में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने अवैध देसी निर्मित हथियार और हथियार बनाने वाली कई उपकरणों के साथ इस धंधे में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान तीन-चार लोग मौके से फरार हो गए।सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल सीमा पर स्थित दिहठी गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी सहियारा थाना पुलिस मिली थी।
इस सूचना को पुलिस ने सीतामढ़ी एसपी को दी। इसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सहियारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी नवलेश आजाद, सुबोध कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया।पुलिस टीम गाड़ी की लाइट और सायरन बंद कर के उक्त स्थान पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने इस धंधे में लिप्त दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दो-तीन अन्य धंधेबाज बदमाश फरार हो गए। इस विषय की जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त गांव के रहने वाले मोहम्मद नसरुल्लाह के घर पर कुछ अपराधकर्मी एक जुट हैं, जिनके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की है।
जहां दो अपराधियो को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, घर की तलाशी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया। एसपी ने बताया कि इस काम को नसरुल्लाह के पुत्र ओसामा उसको मदद करता था, वहीं उसका एक और साथी है।नसरुल्लाह के घर की तलाशी के दौरान एक काला रंग का हीरो ग्लैमर बाइक, एक पीला रंग का बट लगा देसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस, चार मिस फायर कारतूस, एक खोखा पीला रंग का बिल्डिंग मशीन, पुराना ग्राइंडिंग मशीन, ड्रिल मशीन, लोहे का भाथ मशीन, पिलास, लोहे का पाइप छोटा-बड़ा, पेचकस, छेनी छोटा-बड़ा, बटाम, रेती, गुना काटने वाला मशीन समेत अन्य हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है।
बताया गया कि पिछले साल से अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद बिक्री का धंधा कर रहे थे। एक देसी कट्टा पांच हजार में बेच रहा था। इस काम में नसरुल्लाह का बेटा मोहम्मद ओसामा अंसारी और रॉकी पासवान नामक युवक सहयोग कर था।
यह भी पढ़े
सीवान के बिंदुसार हामिद गांव में पवन की हत्या मामले में तीन नामजद
दुकान में घुसकर हथियार लहरा रहे थे PSI, वीडियो वायरल
स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे केके पाठक
भारत और वियतनाम के बीच सहयोग के क्षेत्र क्या है?
आपदाओं को रोकने के लिये बुनियादी ढाँचे में क्या बदलाव आवश्यक है?
परिवार नियोजन कार्यक्रम- स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन: