नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में सलिप्‍त छह अपराधियों को पुलिस टीम के किया  गिरफ्तार

नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में सलिप्‍त छह अपराधियों को पुलिस टीम के किया  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

बेगूसराय जिले के बछबाड़ा थानान्तर्गत चमथा – 01 में नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में संलिप्त 06 अपराधियों को पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार । F.S.L Team को बुला कर करायी जा रही है जाँच।

> घटना का विवरण :- बछवाड़ा थानान्तर्गत चमथा – 01 में एक लड़की दिनांक 24.07.23 (सोमवार) को समय करीब 11:00 बजे मेंहदी तोड़ने के लिए पड़ोसी के मकान के कैम्पस में गई थी परंतु वापस अपने घर नही लौटी। परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया परंतु पता नही चला। जिसकी लिखित सूचना बछवाड़ा थाना में दी गई जिसके आधार पर बछवाड़ा थाना कांड सं0 232 / 23 दिनांक 25.07.23 धारा-363 / 365 भा0द0वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में गायब लड़की की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा, श्री रविन्द्र मोहन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें अंचल निरीक्षक, तेघड़ा पु०नि० राजीव लाल, पु०अ०नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा थाना, परि०पु०अ०नि० जागृति कुमारी सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास :-

01. सुदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पे० स्व० नवल किशोर सिंह सा0 चमथा – 01 छोटखूट थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।
02. शिवम कुमार उर्फ ओम कुमार पे० संजीव सिंह सा० चमाथा छोटखूट थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।
03. महेश कुदुर पे० शिवम कुदुर सा० बाड़ा कुटिया थाना- सिल्लीगुड़ी जिला – सलैन पं० बंगाल । 04. राकेश कुमार सिंह पे० स्व० सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सा० चमथा छोटछूट थाना बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।
05. नवीन कुमार सिंह प० स्व० नरेन्द्र ना० सिंह सा० चमथा छोटखूट थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय। 06. संजीव कुमार सिंह उर्फ डाक बाबु पे० स्व० प्रोत्साहन सिंह सा० चमथा छोटछूट थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।

> पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटित घटना की जाँच हेतु F.S.L Team को बुला कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही धाराओं में परिवर्तन किया जायेगा।

 

यह भी पढ़े

शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई, ट्रक पर लोड 10656.36 ली० विदेशी शराब जप्त, 1 गिरफ्तार

सीतामढ़ी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार, तलाशी में ये सामान जब्त

मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की चार बाइक के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

सीवान के बिंदुसार हामिद गांव में पवन की हत्या मामले में तीन नामजद

Leave a Reply

error: Content is protected !!