भगवानपुर हाट की खबरें : बिठुना गांव में डेंगू मरीज के घर पर दवा का हुआ छिड़काव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एम आर रंजन के निर्देश पर प्रखंड के बिठुना गांव स्थित अक्षय लाल महतो के घर पर डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव शुक्रवार को किया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिठुना निवासी अक्षय लाल महतो के पुत्र अरविंद महतो डेंगू का शिकार हो गए है ।
जिनका उपचार सिवान में हुआ । जहां से वह पटना रेफर हो गए है । उन्होंने बताया कि मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दवा का छिड़काव किया गया ।
उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए समाज को सजग होने की जरूरत है । घर के आस पास जल जमाव नही होने दें , ताजा पानी एवं भोजन का सेवन करें ।
बुखार , दर्द आदि की शिकायत होने पर सीएचसी से संपर्क करने की सलाह दी ।
स्वास्थ्य सेवा बाधित करने वाली आशा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा चयनमुक्त करने की करवाई में जुटा अस्पताल प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
हड़ताली आशा द्वारा 17 दिन से सीएचसी के मुख्य द्वार को जाम कर स्वास्थ्य सेवा बाधित करने से पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है । हड़ताली आशा द्वारा टीकाकरण को एक ओर पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है । वहीं अस्पताल प्रशासन के काफी प्रयास से आंशिक रूप से आउट डोर चल रहा है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवा को बाधित करना अपराध है । उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा स्वास्थ्य सेवा बाधित करने वाली आशा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर
चयन मुक्त करने के निर्देश के आलोक में ऐसी हड़ताली आशके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज चयन मुक्त करने की करवाई की तैयारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि हड़ताली आशा का नेतृत्व कर
रही कुछ की पहचान कर बहुत जल्द प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी । उधर आशा संघ की अध्यक्ष मालती कुंवर एवं अन्य आशा ने बताया कि सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही है ।
वे अपने हक के लिए आंदोलन कर रही है ।
यह भी पढ़े
बुलेट ट्रेन परियोजना में क्यों हो रही देरी?
दाउदपुर की खबरें * बैंक डिफाल्टर मेसर्स श्याम सुंदर इण्डस्ट्रीज की प्रॉपर्टी हुआ सील
सिसवन की खबरें : 35 पीस बंटी बबली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
हत्या कांड का 24 घंटे में उदभेदन, हत्या में प्रयुक्त दाब के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में सलिप्त छह अपराधियों को पुलिस टीम के किया गि