मशरक एवम आसपास के इलाके में मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण मना
ताजिया जुलूस में पुलिस प्रशासन चौकस।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शनिवार को मशरक के विभिन्न गांव से निकला ताजिया जुलूस । सभी जगह दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल ताजिया जुलूस के साथ रहे। मशरक के फरदहिया , मदारपुर , सोनौली में पुलिस काफी चौकस रही।
इधर मशरक नगर पंचायत के तख्त गांव , पूरब टोला , हनुमानगंज के अलावे बहरौली से निकाले गए ताजिया जुलूस मशरक के चैनपुर , मशरक थाना चौक , डाक बंगला चौक , स्टेशन रोड होते हुए अन्य रास्ते से गुजरी। चांद कुदरिया, कर्णकुदरिया , सोनौली , मदारपुर , नवादा , खजुरी , बंगरा , डुमरसन , अरणा, दुरगौली में भी ताजिया जुलूस निकाला ।
विभिन्न गांव से निकाले गए जुलूस में सभी उम्र के लोगो ने पारंपरिक हथियार एवम गदका खेल का प्रदर्शन किया। ताजिया जुलूस के साथ बच्चे एवम महिलाओ की भीड़ रंग बिरंगे परिधान में साथ थे।
जुलूस में पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन टुनटुन , आसिफ रजा, सैफ अली , मुखिया इम्तियाज खान , मुखिया अजीत सिंह , मुखिया बच्चा लाल साह , मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली , सेराज अहमद , मो सेराजुद्दीन , अकबर अली , जैनुद्दीन अंसारी , नईम अख्तर , रोजद्दीन मिया सहित अन्य थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ
रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे