अरेराज में तीन दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का कल होगा शुभारंभ
पूर्व केंदीय मन्त्री एवं सांसद राधा मोहन सिंह एवं गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी संयुक्त रूप से करेंगे फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा अरेराज के एफसीआई गोदाम, हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर दिनांक 30 जुलाई को 11 बजे दिन में फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंदीय मन्त्री एवं सांसद राधा मोहन सिंह एवं गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी संयुक्त रूप से करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्री पब्लिसिटी के लिए आज अरेराज के विभिन्न स्थानों पर प्रचार वाहन से लोगों को इस कार्यक्रम में आने के लिये जागरूक किया गया। इस प्रचार वाहन को विधायक, गोविन्दगंज सुनील मणि तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
फोटो प्रदर्शनी दिनांक 30 जुलाई से 01 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ
रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे