बोल बम के नारा के साथ कांवरिया जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मछगरा दुबे टोला से शनिवार को बोल बम के नारा के साथ कांवरिया का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ । इस जत्था को प्रसिद्ध समाज सेवी एवं शिव भक्त वशिष्ठ दुबे ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया । इस जत्था को शिव भक्त वशिष्ठ दुबे द्वारा अपने निजी कोष से सभी तरह कि व्यवस्था निः शुल्क की गई है ।
जत्था में शामिल पशुपति नाथ दुबे ने बताया कि जत्था बस से सुल्तानगंज पहुंच जल भर पैदल चल बाबा नगरी देवघर में भगवान शिव को जलाभिषेक करेगा । उसके बाद बासुकीनाथ का दर्शन करने के बाद राजगृह पहुंच गर्म कुंड में स्नान करने के के बाद पर्यटक स्थल का भ्रमण करनेके बाद वापस लौट आएगा । जत्था में शामिल कांवरिया में डॉ हरेंद्र दुबे , ददन दुबे , सुभाष साह , ईश्वर दुबे , विवेक कुमार , रजनीश कुमार , विकास कुमार , मनोहर दुबे आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
मशरक के कर्ण कुदरिया में युवक की की हत्या
मशरक एवम आसपास के इलाके में मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण मना
रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ
रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे