मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने सुबह सुबह मचाया आतंक, मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को बनाया शिकार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कानून व्यवस्था को लेकर मुजफ्फरपुर में पुलिस चाहे जितने भी दावे कर ले लेकिन अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर दिख रहा है. अब आम लोग भी सड़क पर निकलने से डरने लगे हैं. ऐसा ही ताजा मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र केआरडीएस कॉलेज कच्ची पक्की मार्ग का है. यहां एक महिला मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घर से सड़क पर निकली थीं तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और महिला के गले से सोने का चैन छीन फरार हो गए इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया.
वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मामले में पूछे जाने पर अतरदह की रहने वाली पीड़ित महिला इंदिरा पांडे ने बताया कि वह अपने घर अतर्रा से मॉर्निंग वॉक को निकली थी और आरडीएस कॉलेज की तरफ जा रही थी. इसी दौरान आरडीएस कॉलेज के तरफ से एक बाइक पर सवाल दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने का चेन छीन कर कच्ची पक्की के तरफ फरार हो गए. मुजफ्फरपुर पिछले कुछ समय से लगातार कई प्रकार के गंभीर आपराधिक मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
पिछले कुछ दिनों के दौरान कई ऐसी हत्याएं हुई हैं जिसकी गूंज पूरे बिहार में सुनी जा रही है. अब ऐसे में सुबह सुबह महिला के गले से सोने की चेन छिनने की घटना से शहर में फिर से अपराध की बढ़ती घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
यह भी पढ़े
फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने की चाहत में फंसे गोपालगंज के 4 शिक्षक अभ्यर्थी, FIR दर्ज
मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचदेवरी में आयोजित हुई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरिया समाज के योगदान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन’
क्या सरकार को घेरने के लिए इंडिया वाले अब मणिपुर जाएँगे?
क्या म्यांमार से कुकियों की घुसपैठ मैतेई और नगाओं को चिंतित कर रही है?