सिसवन प्रखंड की खबरें – अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान मतदाता सूची के अनुसार 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को चिन्हित कर उनका सत्यापन करना तथा जिन लोगों की मृत्यु हो गई है ।
वैसे लोगों का कागजी करवाई पूरा करते हुए वोटर लिस्ट नाम डिलीट करने को लेकर कहां गया।वही जिन बूथों पर महिलाओं की संख्या कम है वहां पर महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने को लेकर भी कहा गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी तथा बीसीओ मौजूद रहे।
आशाओं ने ओपीडी सेवा को किया बाधित, पुलिस ने कराया शांत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रेफर सरकारी अस्पताल में सोमवार को आशा आशा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा चलाने का प्रयास करने के दौरान जमकर हंगामा किया गया। हंगामा देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय थाना को खबर कर बुलाना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आशा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया बताते चले कि आशा करता इन दिनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही है वही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल में चल रहे ओपीडी सेवा को बंद कराया जा रहा था उसी दरमियान डॉक्टर तथा आशाओं के बीच जमकर हंगामा हो गया।
देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने 1 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विरति गांव निवासी हरे राम महतो के रूप में हुई है। जिन्हें शराब बेचने के आरोप में सिवान जेल भेज दिया गया इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
विद्यालय को एसबीआई लाईफ ने विद्युत पंखा प्रदान किया
अंशु तिवारी बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
अपने ही श्रम कानून का उल्लंघन कर रही सरकार : अखिलेश पाण्डेय