नवपदस्थापित बीईओ ने प्रखंड के आधा दर्जन विधालयों का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सोमवार को नवपदस्थापित बीईओ चंद्रभान सिंह ने प्रखंड के आधा दर्जन विधालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कचनार पंचायत के सभी पांच विधालय सहित राजकीय मध्य विधालय सिसवन एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थित पंजी से छात्रों का मिलान किया, तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी कि जांच की।उन्होंने मध्याह्न भोजन का जायजा लिया और विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए।
विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की ।उन्होंने बताया कि सिसवन प्रखंड के छात्र छात्राओं मे टेलेंट कि कमी नहीं है लेकिन कुछ शिक्षक लापरवाह है जो विधालय मे पढ़ाना नहीं चाहते, वहीं कुछ विधालयों मे शिक्षकों की गुटबाजी कि बात कही।
उन्होंने कहा कि नेता टाईप शिक्षक सुधर जाए या कार्यवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि लापरवाह शिक्षक अपने आप मे सुधार लाए नहीं तो कार्यवाई के लिए तैयार रहे।उन्होंने सभी शिक्षकों से नियमित समय से विधालय आने कि आदत डाल ले।मैं प्रत्येक विधालय मे घुमकर लापरवाह शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा हूं अगर वे नहीं सुधरे तो उन पर आवश्यक कार्रवाई कि जाएगी।
यह भी पढ़े
सिसवन प्रखंड की खबरें – अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
विद्यालय को एसबीआई लाईफ ने विद्युत पंखा प्रदान किया
अंशु तिवारी बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
अपने ही श्रम कानून का उल्लंघन कर रही सरकार : अखिलेश पाण्डेय