सावन के सोमवार को शिवालयों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
हर हर महादेव , बोलबम के जयघोष से गूंजा दुमदुमा मंदिर परिसर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन के सोमवारी को जलाभिषेक एवम रुद्राभिषेक को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । मशरक मलमलिया एन एच 227 ए पर दुमदमा में अवस्थित प्रसिद्ध मनसा पूर्ण शिव मंदिर में सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने जलाभिषेक किया । भारी संख्या में लोगो ने बरवाघाट घोघारी नदी से जल लेकर पैदल मंदिर पहुंचे।
भीड़ को लेकर मंदिर परिसर एवम मुख्य मार्ग पर पुलिस बल के साथ मंदिर पूजा समिति के युवक तैनात थे। बावजूद इसके मंदिर परिसर से दो महिला के सोने का चेन चोरी हो गया। इधर बरवाघाट , डुमरसन, बहरौली , मशरक थाना के नजदीक राम जानकी शिव
मंदिर , गंडक कॉलोनी शिव मंदिर , स्टेशन रोड शिवमन्दिर सहित अन्य शिवालयों में कई भक्तो द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया गया। मंदिर परिसर एवम आसपास के गांव में हर हर महादेव एवम बोलबम के नारों से भक्तिमय माहौल बना।
यह भी पढ़े
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक , कोई नया प्रस्ताव नहीं
पानापुर की खबरें – विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
PM Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार,क्यों?
प्रेमचंद का साहित्य युगांतकारी है- प्रो.प्रसून दत्त सिंह
ग्रापए की तहसील इकाई गठित, धीरज मिश्रा को मिली कमान
बिहार : पटना में पार्षद के पति को अपराधियों ने मारी गोली