10 वीं की छात्रा को पैड मैन ने दिया साइकिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में सोमवार को पैड मैन सह आक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने अपने वादा के अनुसार कक्षा 10 की छात्रा सैयद फिरदौस को साइकिल मुहैया किया । प्रखंड क्षेत्र के सुधरी निवासी श्री राय ने इस अवसर पर कहा कि चार माह पूर्व अप्रैल माह में उन्होंने इस छात्रा को साइकिल देनेका आश्वासन दिया था । जब इस विद्यालय में सेनेटरी पैड लगाने आए थे ।
उन्होंने कहा कि अब तक बिहार के विभिन्न विद्यालयों में 182 साइकिल , 123 सेनेटरी पैड मशीन तथा 47 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन मुहैया कराया है । उन्होंने कहा कि वह इस मिशन को आगे ले जाना चाहते है । उन्होंने छात्रा सैयद फिरदौस का पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की । इससे पहले उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर , उच्च विद्यालय माघर तथा उच्च विद्यालय हिलसड में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाया है ।
इस अवसर पर प्राचार्य लाल बाबू कुमार ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गौरव राय का योगदान अनुकरणीय है । इस अवसर पर शिक्षाविद् अरविंद कुमार , शिक्षक राजीव कुमार ठाकुर सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राएँ उपस्थित थी। इस अवसर पर छात्रा सैयद फिरदौस ने कहा कि यह साइकिल उसके पढ़ाई में काफी सहयोग प्रदान करेगा ।
यह भी पढ़े
बारिश के पानी से बुझा धरती का प्यास मुरझाते फसलों में लौटी जान
भगवानपुर हाट की खबरें : 9 अगस्त को होगा भीखमपुर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मातृभाषा के जरिए आर्थिक सम्बल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक , कोई नया प्रस्ताव नहीं
पानापुर की खबरें – विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
PM Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार,क्यों?
प्रेमचंद का साहित्य युगांतकारी है- प्रो.प्रसून दत्त सिंह
ग्रापए की तहसील इकाई गठित, धीरज मिश्रा को मिली कमान
बिहार : पटना में पार्षद के पति को अपराधियों ने मारी गोली