शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी नहीं बन सका हुलेसरा गांव का सड़क
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास किए गए सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है । रविवार की रात हुई बारिश के कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है । जिससे लोगो को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । प्रखंड का यह मार्ग भगवानपुर एवं बसंतपुर को जोड़ता है ।
आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी हुलेसरा गांव को पक्की सड़क नसीब नही जो सका है । इस सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए जदयू के तत्कालीन विधायक हेमनरायण साह ने 11 जून 2020 को शिलान्यास किया था । निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि लगे बोर्ड पर 2 जून 2021 को अंकित है लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नही हो सका ।
ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि इस सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है । उन्होंने कहा कि मरीजों को ले जाने एवं पहुंचाने के लिए इस मार्ग से एंबुलेंस भी आने जाने से कतराता है । सड़क में गड्ढा खतरनाक बन गया है । कई लोग बाइक से गिरने के कारण जख्मी भी हो गए है ।
यह भी पढ़े
10 वीं की छात्रा को पैड मैन ने दिया साइकिल
बारिश के पानी से बुझा धरती का प्यास मुरझाते फसलों में लौटी जान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मातृभाषा के जरिए आर्थिक सम्बल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक , कोई नया प्रस्ताव नहीं
पानापुर की खबरें – विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
PM Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार,क्यों?
प्रेमचंद का साहित्य युगांतकारी है- प्रो.प्रसून दत्त सिंह
ग्रापए की तहसील इकाई गठित, धीरज मिश्रा को मिली कमान
बिहार : पटना में पार्षद के पति को अपराधियों ने मारी गोली