डूबने से हुई छात्र की मौत, रविवार से लापता था बच्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र की लकड़ी खुर्द पंचायत के रुकुम टोला निवासी शाह मोहम्मद मंसूरी का सात वर्षीय पुत्र जैद रजा का शव रुकुमटोला स्थित बांकी नदी में उपलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ज्ञातव्य हो कि तीसरी कक्षा का जैद रजा 11:00 बजे दिन से ही लापता था।
परिजनों ने रविवार की देर रात तक काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं से उसका कोई अता पता नहीं चल सका। आज अचानक गांव के उत्तर हिस्से से बांकी नदी उपलती लाश देखी गयी,जो जलकुंभी में फंसी हुई थी। जहां से नहर का पानी आता है, जिससे पानी हमेशा भरा रहता है। उसी में से जैद का शव बरामद किया गया।
शव बरामद होने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। चीखने-चिल्लाने की आवाज से पूरा गांव गमगीन हो गया।वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़हरिया थाना को दी बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने द्वारा त्वरित कार्रवाई के तहत पीएसआई पंकज कुमार पांडेय और एएसआई मोहनलाल पासवान को घटनास्थल पर भेज दिया। दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़े
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मातृभाषा के जरिए आर्थिक सम्बल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक , कोई नया प्रस्ताव नहीं
पानापुर की खबरें – विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
PM Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार,क्यों?
प्रेमचंद का साहित्य युगांतकारी है- प्रो.प्रसून दत्त सिंह
ग्रापए की तहसील इकाई गठित, धीरज मिश्रा को मिली कमान
बिहार : पटना में पार्षद के पति को अपराधियों ने मारी गोली