सीने में लगी थी गोली, जान बचाने के लिए खून से लथपथ दौड़ता रहा जेलकर्मी… छपरा में सरेराह पुलिसकर्मी पर फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार के सारण में आम जनता तो दूर की बात, अब तो पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला छपरा के कारा मंडल का है. यहां उच्च कक्षपाल के पद पर तैनात जेलकर्मी को कुछ बदमाशों ने गोरी मारकर घायल कर दिया. घटना सोमवार शाम सात बजे की है. यहां जेलकर्मी अनुज साह ड्यूटी के बाद अपने घर की तरफ लौट रहे थे.
तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली अनुज के सीने को छेदते हुए आरपार हो गई. घायल जेलकर्मी अनुज गोली लगने का बाद भी अपने आवास की तरफ भागते हुए आए और दूसरे जेलकर्मी से मदद मांगी. अनुज को खून से लथपथ हालत में देख साथी जेलकर्मी ने तुरंत उन्हें अपनी बाइक पर बैठाया और छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचा.सिपाही को गोली लगने की खबर सुनते ही तमाम जेलकर्मी और छपरा जिला जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन भी सदर अस्पताल पहुंचे.
घायल जेलकर्मी को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद PMCH पटना रेफर कर दिया गया क्योंकि अनुज की हालत बेहद नाजुक थी. फिलहाल पटना में उनका इलाज जारी है.जेलकर्मी पर सरेराह गोली मारने की घटना से पुलिस विभाग सकते में आ गया है. पुलिस की कई टीमें घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
जिस जगह यह वारदात हुई वहां से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों का कुछ सुराग मिल सके और उनकी पहचान की जा सके.
उधर, सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने एक प्रेस रिलीज जारी करके घटना की जानकारी दी. बताया कि गोली लगने से घायल जेलकर्मी अनुज को बेहतर इलाज के लिये PMCH पटना रेफर किया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के उद्भेदन के लिए SIT का गठन किया गया है.