सिसवन की खबरें : सावन पूर्णिमा को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर मंगलवार को सावन के पूर्णिमा के अवसर पर मंगला गौरी व्रत को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चलें कि सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्र नाथ धाम पूजा अर्चना की।
घर का छज्जा गिरने से महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में मंगलवार की सुबह एक परिवार की महिला के उपर घर का छज्जा गिरने से उसकी मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दर्दनाक मौत से परिवार के अलावा ग्रामीण मातम में हैं। गांव वालों ने कहा कि जब तक लाेग मलवा हटाते तब तक महिला की मौत हो गई थी। मृत महिला की पहचान स्थानीय गांव निवासी श्रीराम भगत कि पत्नी संकेशरी देवी है जबकि घायल महिला शिवजी भगत कि पत्नी कलपतिया देवी है।घायल महिला को परिजनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते सिवान फिर वहां से पटना रेफर दिया।
डीजल अनुदान के लिए आनलाईन आवेदन की हार्ड कापी कृषि कार्यालय में जमा करना होगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खेती करने वाले किसानों द्वारा डीजल अनुदान राशि प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन किए गए आवेदन का हार्ड कॉपी प्रखंड के कृषि कार्यालय में जमा करना होगा इस संबंध में कृषि कर्मी द्वारा जानकारी दी गई । कृष कर्मी द्वारा बताया गया कि हार्ड कॉपी के साथ पेट्रोल पंप से मिलने वाले डीजल रसीद साथ में संलग्न कर सारे कागजो को कृषि कार्यालय में जमा करना होगा।
10 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आसाव थाना क्षेत्र के झंडा छपरा गांव के रहने वाले पवन दुबे के रूप में हुई है। जिसे देसी शराब बेचने के आरोप में सिवान जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार ने कहा है कि सरपंच और ग्राम कचहरी द्वारा बनाई गई वंशावली मान्य नहीं होगी
खगड़िया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य सामान बरामद
सावनमास के चौथे सोमवार को भंडारे का हुआ आयोजन
ट्रॉली बैग खोलते ही होश उड़े; पैर-हाथ समेटकर अंदर रखी गई थी एक शख्स की लाश