अमर शहीद छठ्ठू गिरि, फागू गिरि एवं कामता गिरि का शहादत दिवस सद्भावना दिवस के रुप में मनेगा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी,सारण (बिहार):
13 अगस्त 1942 क्रांति के महान योद्धा अमर शहीद छठ्ठू गिरि, फागू गिरि एवं कामता गिरि का शहादत दिवस सद्भावना दिवस के रुप में मांझी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर शहीद स्मारक स्थल पर मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरि, अध्यक्ष शारदानंद सिंह एवं स्मारक समिति के संयोजक सह शिक्षक नेता उदय शंकर गुड्डू’ ने संयुक्त रूप से दी।
इसके साथ ही इस अवसर पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्मारक समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि विगत तीस वर्षों से मांझी प्रखंड की स्थानीय जनता बिना सरकारी सहयोग के शहीदों की शहादत को नमन कर रहीं है। आजादी के पचहत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी स्तर पर अमर शहीदों की शहादत को याद न करना केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा शहीदों की शहादत का घोर अपमान है।
आज जब अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो ऐसे में शहीदों की शहादत को सरकारी स्तर पर नहीं मनाना ऐतिहासिक भूल है। जिसे आनेवाली पीढियां बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं शहीद स्मारक समिति के सचिव ने बताया कि 13 अगस्त को आयोजित होनेवाले शहादत दिवस समारोह में भारी संख्या में राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी,रंगकर्मी व छात्र-नौजवान शामिल होंगे।
यह भी पढ़े
यूपी के मुजफ्फरनगर से भटका किशोर मांझी में मिला
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
खगड़िया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य सामान बरामद
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
सिसवन की खबरें : सावन पूर्णिमा को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भीड़
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक