शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी मर्माहत
• मेरे प्रबल हितैषी, एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंह की भरपाई संभव नहीं: रुढ़ी
• बेहतर इलाज के लिए परिजन सांसद रुडी से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने पर कर रहे थे विमर्श
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर कल्याण पंचायत के दुसरी बार के पैक्स अध्यक्ष और गोसी अमनौर निवासी ओंकार नाथ सिंह उर्फ प्रकाश सिंह के निधन पर सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रबल हितैषी, एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। प्रकाश सिंह के निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ। वे एक पारिवारिक सदस्य के रूप में मुझसे जुड़े हुए थे। मेरे प्रति उनका काफी योगदान रहा है। उनके असामयिक निधन से वर्तमान दौर में भरपाई होना संभव नहीं है।
मालूम हो कि 21 जुलाई को हथियार से लैश अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही पर हमला कर दिया था। इस हमले में पांच लोगों को गोली लगी थी। इसी हत्याकांड में अमनौर के पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह को भी गोली लगी थी। आशुतोष शाही और उनके एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रकाश सिंह पटना के मेडीवर्सल अस्पताल में इलाजरत थे। पर, आज प्रकाश सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद से सांसद रुडी नियमित रूप से प्रकाश सिंह के परिवारजनों से और अस्पताल में चिकित्सकों से बात कर हालचाल ले रहे थे। उनकी सेहत में सुधार न होता देख परिजन बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने के लिए सांसद रुडी से विमर्श भी कर रहे थे। इसी बीच यह दुःखद खबर प्राप्त हुई। सांसद रुडी ने कहा कि हाल ही में दुरभाष पर बातचीत हुई थी, और आज इस प्रकार का दुःखद समाचार सुन कर सहसा विश्वास ही नही हो पा रहा है। प्रकाश सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र के लोगों की हर तरह से सहायता करते रहे है।
यह भी पढ़े
पटना के मेडिकल अस्पताल में अमनौर कल्याण के पैक्स अध्यक्ष की हुई मौत
जाति आधारीय गणना हुआ प्रारम्भ अधिकारियों ने आनन फानन में गणना किट थमाया
आपसी जमीनी विवाद में 40 वर्षीय एक युवक को चाकू गोदकर किया घायल