जातिय गणना को ले पदाधिकारियों एवं प्रवेक्षको की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एक बार फिर जातिय गणना को ले प्रशासन सक्रिय हो गई है ।
बुधवार को मनरेगा भवन के सभागार में जातिय गणना को ले प्रवेक्षको एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बीडीओ डॉ कुंदन ने बैठक की ।
बैठक में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नितेश कुमार भी उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर जातिय गणना कार्य फिर से शुरू किया जाएगा । जो 6 अगस्त तक पूरा कर लेना है ।
उन्होंने कहा कि सभी अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूरा करें । मोबाइल एप पर लोड करें तथा प्रवेक्षक कार्य का सत्यापन करें । बैठक में यह भी सूचित किया गया कि जातिय गणना में के समाप्ति तक प्रगंको एवं प्रवेक्षको सहित सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद की जाती है ।
बैठक में सीओ रणधीर कुमार , जेएसएस मनोज कुमार प्रसाद , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीन भास्कर , बी ए ओ बिरेंद्र मांझी , बीसीओ राकेश कुमार एवं अमित कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पिकअप के टक्कर से स्कूटी सवार दो शिक्षिका घायल
जन्म_मरण_के_चक्र_से छुड़ाता_है_ज्ञानमार्ग – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी_महाराज
सीवान में बाइक सवार युवकों ने सड़क पर मार्निंग वाक कर रही शिक्षिका के गले से चैन खीच कर भागे
सिसवन की खबरें : जातीय गणना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार