ट्रेन से गिरने से महिला का पैर कटा, इलाज के दौरान पटना में मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
मसरख महराजगंज रेलवे पथ पर मंगलवार के शाम एक महिला यात्री ट्रेन से उतरते समय सुल्तानपुर रेलवे हाल्ट पर गिर जाने से दोनो पैर कट जाने के कारण गंभीर रूप से घायल
हो गई । घायलावस्था में स्वजनों द्वारा पटना एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसने देर रात अधिक रक्त श्राव होने के कारण दम तोड दिया ।
मृत महिला उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के साघर सुल्तानपुर टोला माघर पोखरा निवासी श्रीकांत महतो की पत्नी विद्यावती देवी 53 वर्ष बताई जाती है ।
मृतक के पति श्रीकांत महतो ने बताया कि उनकी पत्नी विद्यावती देवी अपनी पुत्री सुनीता देवी के साथ सिवान किसी मुकदमा के पैरवी में गई हुई थी । लौटने के क्रम में दोनो सिवान से महराजगंज मसरक लाइन से चलने वाली ट्रेन से घर आ रही थी ।
शाम करीब 7 बजे ट्रेन सुल्तानपुर हाल्ट पर रुकी । जहां सबसे पहले उनकी पुत्री ट्रेन से उतरी । अभी विद्यावती देवी उतर ही रही थी कि ट्रेन खुल गई । जिससे वह गिर पड़ी और उनका एक पैर पूरी तरह से कट गया तथा दूसरा जख्मी हो गया । सूचना मिलने पर स्वजन स्थल पर पहुंच सिवान एक निजी
अस्पताल में इलाज हेतु ले गए । जहां चिकित्सकों ने देखते पटना रेफर कर दिया ।
पटना स्थित डॉ प्रभात कुमार मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां इलाज के दौरान देर रात दम तोड दिया । बुधवार के सुबह शव को अस्पताल से घर लाया गया है ।
घटना की सूचना स्वजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दिया है । शव को घर पर ही रखा हुआ है ।
पोस्टमार्टम स्थानीय थाना कराएगा या जीआरपी करेगी । इसी उधेड़ बुन में शव रखा हुआ है ।
मृत महिला को दो पुत्र एवं दो पुत्र एवं चार पुत्री है । बड़ा पुत्र अजय कुमार अरुणाचल प्रदेश में मजदूरी करता है । वहीं छोटा पुत्र रंजन कुमार साउथ अफ्रीका में काम करता है ।
शव पहुंचते मचा कोहराम … पटना से जैसे ही बुधवार के सुबह महिला का शव उनके घर साघर सुल्तानपुर टोले माघर पोखरा पहुंचा स्वजनों के कोहराम से पूरा वातावरण गमगीन हो गया । महिला सदस्यो का रोने से बुरा हाल हो गया था । पुत्री सुनीता देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी । जिला पार्षद बबिता देवी एवं मोमेंद्र राय , मुखिया सुभाष सिंह , अंगद मिश्र , मनीष कुमार आदि लोगो को संभालने में जुटे हुए थे । मुखिया द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल तीन हजार रुपया कबीर अंतिष्टि का राशि एवं बच्चो के लिए फल आदि मुहैया किया ।
यह भी पढ़े
पिकअप के टक्कर से स्कूटी सवार दो शिक्षिका घायल
जन्म_मरण_के_चक्र_से छुड़ाता_है_ज्ञानमार्ग – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी_महाराज
सीवान में बाइक सवार युवकों ने सड़क पर मार्निंग वाक कर रही शिक्षिका के गले से चैन खीच कर भागे
सिसवन की खबरें : जातीय गणना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार