मांझी की खबरें : शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर में आगामी 13 अगस्त को 1942 के आंदोलन के वीर योद्धा शहीद छट्ठू गिरि, कामता गिरि व फागू गिरि की शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर स्मारक समिति के सदस्य प्रो. यदुवीर भारती व अभय गोस्वामी के नेतृत्व में कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।
इस क्रम में दाउदपुर मठिया, असहनी मठिया, भदौर मठिया, चिरैया मठिया, नगई मठिया, वृति मठिया, लौवारी मठिया, शिवरी मठिया, माने मठिया आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई। अभय गोस्वामी ने बताया कि जनसम्पर्क का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानें और उनसे प्रेरणा ले सकें।
जनसम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से डॉ शंकर भारती, मुखिया सत्येंद्र भारती, रविंद्र भारती, दिनेश भारती, मदन भारती, रमेश गिरि, एकनाथ भारती, बसंती देवी आदि लोग शामिल थे। 13 अगस्त के पूर्व तक प्रतिदिन आस-पास के अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क चलाया जाएगा।
विधुत पोल पिकअप के ऊपर गिरा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव स्थित मवेशी अस्पताल के समीप गुरुवार को अचानक एक विधुत पोल पिकअप के ऊपर गिर पड़ा। घटना में बाल-बाल बचे लोग।पोल गिरते ही लोगो मे अफरा-तफरी मच गई। घटना में मामूली रूप से जख्मी एक कावरिया सिसवां गांव के रंजीत कुमार बताए जाते है।
घटना उस समय का है जब सिसवां गांव से बैधनाथ धाम जाने के लिए कावरियों से भरा एक पिकअप जा रहा था तभी दाउदपुर-बलेसरा सड़क के सिसवां गांव स्थित मवेशी अस्पताल के समीप विधुत आपूर्ति का सीमेंट पोल गाड़ी पर अचानक गिर पड़ा।
गनीमत रही कि जिस समय पोल गिरा उस वक्त विधुत तार टूटकर सड़क किनारे गिर पड़ा अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगो का कहना है कि बगल में ही गर्ल्स स्कूल है अगर छुट्टी के समय या स्कूल टाइम में यह हादसा हुआ होता तो कोई बड़ा घटना हो सकता था। घटना के बाद लोगो ने तत्काल विधुत विभाग को फोन कर विधुत सप्लाई को बंद कराया।
यह भी पढ़े
सांसद के सौजन्य से सीएचसी मशरक को सौंपा गया दो व्हील चेयर
मशरक में कृषि वानिकी योजना के तहत लगा पौंधा बिक्री कैम्प
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मशरक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित
पटाखे फोड़कर एवं ढोल नगाड़े बजाकर बांटीं गई मिठाइयां, राष्ट्रीय हिन्दू दल ने मनाई खुशी