विद्या भारती बिहार क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला शुभारंभ
बिहार व झारखंड 10+2 विद्या भारती विद्यालयों के अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला में ले रहे है भाग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत अंग्रेजी विषय में होने वाले नवीन अवधारणात्मक विकास को आत्मसात करने के साथ-साथ पाठ्य सामग्रियों का अधिकाधिक प्रयोग करके शिक्षण कार्य को रुचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करना वर्तमान में आवश्यक है।
उक्त बातें विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता,सिवान में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहीं।
उन्होंने कहां कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में अंग्रेजी विषय के विस्तार और उसकी संकल्पनाओं को विद्या भारती विद्यालयों में पढ़ने वाले भैया-बहनों तक रुचिपूर्ण तरीके से पहुंचाने के तरीके और उसके रास्ते में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब हो कि विद्या भारती बिहार क्षेत्र के तत्वधान में उत्तर बिहार प्रांत, दक्षिण बिहार प्रांत एवं झारखंड प्रांत में चलने वाले 10+2 विद्या भारती विद्यालयों में अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले आचार्य बन्धु भगिनियों का तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, सिवान विभाग संयोजक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, महावीरी विजयहाता की अध्यक्षत व विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रीता कुमारी, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन , महावीरी विद्यालय विजयहाता के सचिव ओमप्रकाश दूबे व प्रधानाचार्य शम्भू शंरण तिवारी ने संयुक्त रूप से मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
इस मौके पर कार्यशाला में विषय प्रवेश करते हुए लोक शिक्षा समिति के सचिव मुकेश नंदन ने कहां कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्या भारती विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षण को रुचिपूर्ण एवं व्यावहारिक बनाने हेतु पठन पाठ्य सामग्रियों के अधिकाधिक इस्तेमाल एवं नन्हे बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान को दैनिक गतिविधियों से जोड़कर उनके भाषाई विकास पर जोर दिया जाएगा
इस मौके लोक शिक्षा समिति के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, महावीरी विद्यालय के सह सचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारस नाथ सिंह, विद्या भारती के प्रवासी कार्यकर्ता केशव कुमार, आचार्य डॉ आशुतोष कुमार सहित तीनों प्रांत से कार्यशाला में भाग लेने के लिए आए आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित थें।
यह भी पढे
महम्मदपुर में सीएसपी से चालीस हजार रुपये की लूट
मांझी की खबरें : शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क
मृत युवक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
सिसवन की खबरें : जातीय गणना कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मी