सिसवन की खबरें : जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा सिसवन थाना अध्यक्ष के सहयोग से जमीन से जुड़े सात मामलों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
घर से गायब लड़की सीवान स्टेशन से बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवन गांव निवासी अशोक सिंह की गायब पुत्री को थाना पुलिस ने शुक्रवार को सिवान रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।रौशनी 11 मई 2023 से ही घर से गायब थी।
जिसके बाद लड़की के पिता होमगार्ड जवान अशोक सिंह ने दाउदपुर के एक युवक पर सिसवन थाना कांड संख्या 123/23 अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था।
जिसके बाद से ही पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि शनिवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया।न्यायालय का जैसा आदेश होगा आगे की कार्यवाई कि जाएगी।
10 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्यासपुर गांव में आश मोहम्मद के घर मे छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब महुआ बरामद किया।पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मामले में आश मोहम्मद सहित एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वार्ड सदस्यों को थीम को लेकर दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शनिवार को गंगपुर सिसवन,भागर तथा घूरघाट पंचायत के विभिन्न वार्डों से जीते हुए वार्ड सदस्यों को थीम को लेकर दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सरकार द्वारा चलने वाली विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
जातीय गणना के कार्यों को लेकर समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा शनिवार को जातीय गणना के कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया तथा जातीय गणना के कार्यों में तेजी लाने को लेकर कई अहम आदेश भी दिए ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए
सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा