कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहर्ता कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने धान की रोपनी, मक्का आच्छादन, किसानों को दिए जाने वाले डीजल अनुदान, उर्वरकों के स्टॉक तथा नहर व सिंचाई आदि विषयों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

धान की रोपनी के संबंध में बताते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने अबतक लगभग 70 प्रतिशत रोपनी होने की बात कही, वहीं मक्का आच्छादन में 93.57 प्रतिशत कार्य होने के बारे में बताया, जबकि डीजल अनुदान हेतु कुल 273 आवेदन स्वीकृत कर सब्सिडी की राशि लाभुक के खाते में भेज दिए जाने की जानकारी दी.

जिलाधिकारी द्वारा उर्वरकों के स्टॉक की समीक्षा की गई जिसके संबंध में डीएओ ने बताया कि जिला में उर्वरक प्रचुर मात्रा उर्वरक उपलब्ध है.

जिलाधिकारी श्री समीर ने नहर से सिंचाई की स्थिति की समीक्षा के क्रम में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को संयुक्त रूप से नहर में पानी के पहुँचने की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निदेश दिये.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने जानकारी दी कि 34 नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद पड़े हैं, इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को तत्काल विद्युत दोष का निदान कर नलकूप चालू करवाने का निदेश दिये ,

साथ ही पंचायतवार कृषि फीडर की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने को भी निदेशित किया. इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल को नहर की कार्यक्षमता में वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया, ताकि भविष्य में नहर के द्वारा पूरी क्षमता के साथ सिंचाई हेतु अंतिम छोर तक पानी को उपलब्ध कराया जा सके.

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, छपरा एवं जिला कृषि टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

स्मार्ट विलेज की अवधारणा को करें मजबूत, मॉल की तर्ज पर सभी गांवों में बनाएं विश्वकर्मा संकुल : मुख्यमंत्री

सेवानिवृत्त शिक्षिका का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित

अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने काला पट्टी बांध कर किया कार्य

मैरेज हॉल के आड़ में चल रहा था जुआ का धंधा,  दर्जनों जुआरी हुए गिरफ्तार

सिसवन की खबरें :   जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

डीएसपी साहब पहली  पत्‍नी को छोड़ दूसरी की, तीसरी की चाहत में फंसे , पत्नी ने कराई FIR… जानिए पूरा मामला

किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए 

Leave a Reply

error: Content is protected !!