डॉ. यतींद्र नाथ सिन्हा सरल व्यक्तित्व के धनी, लोक कर्मी व लोक चिकित्सक है-अवध बिहारी चौधरी।

डॉ. यतींद्र नाथ सिन्हा सरल व्यक्तित्व के धनी, लोक कर्मी व लोक चिकित्सक है-अवध बिहारी चौधरी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान नगर स्थित टाउन हॉल के सभागार में डॉ. यतींद्र नाथ सिन्हा की उत्कृष्ट सेवा के 50 वर्ष के शुभ अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।

समारोह की अध्यक्षता बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, ए.डी.एम जावेद अंसारी, डीएवी महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.सियारमण त्रिपाठी, हेमियोपैथिक संस्था से जुड़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच एम आई पटना के एम के साहनी, पूर्व सदस्य सी एच नई दिल्ली भारत सरकार डॉ. एस.एम सिंह, प्रयागराज, पूर्व सदस्य नई दिल्ली, भारत सरकार डॉ. अमित साहनी, उपाध्यक्ष एच.एम.ओ.आई बिहार राज्य शाखा के डॉ. बी.के तिवारी महासचिव एएमएआई बिहार राज्य शाखा के माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि समाजसेवी, नाट्य कर्मी, सहृदय व्यक्ति, लोक चिकित्सक डॉ. यतींद्र नाथ जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आप अपने स्वभाव से पूरे जिले के लोगों की सेवा की है, सभी लोग आपको जानते हैं यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित होकर आपके हौसले को बढ़ा रहे हैं। आपके अंदर विद्वता का गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है। यह धरती ऊर्जावान है, सेवा के भावना की धरती है, यहां के लोग नीति सिद्धांत के साथ काम करते हैं, सत्य अहिंसा से आप कार्य करेंगे तो आपको कहीं भय नहीं होगा। मैं आपकी लंबी आयु की कामना करता हूं और मैं चाहता हूं कि आप एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हैं आपके पिताजी की आदमकद प्रतिमा महाराजगंज में अवश्य लगनी चाहिए। आप सदैव जनता की सेवा करते रहें।

समारोह के मुख्य अतिथि सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं आपको बधाई देता हूं आपने इतने लंबे समय तक जिले के जनता की एक चिकित्सक के रूप में सेवा की है। आप से सीवान की कई यादें जुड़ी हुई हैं। आपने जो चिकित्सा के क्षेत्र में जिले के लिए कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर डी.ए.वी महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सियारमण त्रिपाठी ने कहा कि यतींद्र जी की सारी सेवाओं के मूल्यांकन करने पर पता चलता है कि वह राष्ट्र का कल्याण करते हैं,वह व्यक्ति का कल्याण करना चाहते हैं। मैं यही कहूंगा आपने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा का भी अलख जगाया है, जो सारे विकास का मूल है। आप मूलत कवि हैं फिर चिकित्सा। जैसा कि वैद्य चरक, सुश्रुत आदि न केवल सिद्ध चिकित्सा थे अपितु एक कुशल कवि थे उसी परंपरा से आप भी आते हैं। बहरहाल
आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो।

कार्यक्रम में डाक विभाग द्वारा डॉ. यतींद्र नाथ सिंहा जी पर जारी किए गए डाक टिकट का विमोचन सभी गणमान्य सुधीजन द्वारा किया गया।
डॉ.अविनाश चन्द्र ने बताया कि 5 अगस्त 1973 को सीवान नगर के कचहरी रोड स्थित हेनिमेनियन क्लीनिक को खोलकर डॉक्टर साहब ने अपने जीवन को समाज सेवा में लगाया और आज 5 अगस्त 2023 है। पचास वर्ष के इस यात्रा में डॉक्टर साहब ने सीवान जिले में होम्योपैथ को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है उसके लिए सीवान की जनता उनकी सदैव आभारी रहेगी।

इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। सभागार में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यक्तियों ने यतींद्र नाथ सिंहा को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र एवं पादप देकर उनकी 50 वर्षों की सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अपराह्न में विभिन्न नगरों से आई बच्चियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मंच का सफल संचालन रंगकर्मी एवं डॉक्टर साहब के शिष्य अनिल कुमार सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!