फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की गयी 50377 रू0 एक सप्ताह के अन्दर वापस कराया गया
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के बरौली थाना अंतर्गत हुस्नेआरा खातुन पति हसमुल्लाह अंसारी सा० रतनसराय टोला सुरवल थाना बरौली जिला गोपालगज के मोबाईल सिम पोर्ट करवाने के लिए दिये गये नम्बर से अपने नाम पर पेटियम अकाउंट बना लिया गया तथा पति के द्वारा भेजे गये 50377 /- (पचास हजार तीन सौ सतहत्तर रुपये) को अपने अकाउंट पर ट्रांसफर कर लिया गया जिसका शिकायत साइबर थाना, गोपालगंज में प्राप्त हुआ।
साइबर थाना द्वारा तकनिकी सहायता के मदद से शिकायतकर्ता के खाते में उपरोक्त राशि एक सप्ताह के अन्दर वापस करा दिया गया वापस कराई गई राशि – 50377 रूपया
टीम में शामिल सदस्य-
1. श्री प्रांजल, अनु०पु०पदा० सदर सह थानाध्यक्ष साइबर थाना 2. पु०नि० विजय कुमार सिंह, साइबर थाना 3. पु०अ०नि० डॉ मनोज कुमार, साइबर थाना 4. परि० पु०अ०नि० कलश कुमार साइबर थाना 5. परि०पु०अ०नि० जितेश कुमार, साइबर थाना 6. परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, साइबर थाना 7 प्रोग्रामर मनिष कुमार, साइबर थाना 8. डी०पी०सी०/ 147 धीरज कुमार, साइबर थाना 9 म0सि0 / 110 सुजाता कुमारी, साइबर थाना 10 अरबिंद कुमार चौरसिया, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 11. अमित कुमार गुप्ता, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 12. चौ0 3/3 कुलभूषण कुमार यादव, साईबर थाना