सारण पुलिस ने की इस सप्ताह 372 गिरफ्तारियां

सारण पुलिस ने की इस सप्ताह 372 गिरफ्तारियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कुर्की के 6 व वारंट के 225 मामलों का भी किया निष्पादन

अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजे बरामद, लाखों जुर्माने वसूले.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने इस सप्ताह कई करवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही. सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह  विभिन्न मामलों के अंतर्गत 372 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर तीन लाख से ऊपर की वसूली की गई.

इसके अतिरिक्त कुर्की संबंधी मामलों का भी निष्पादन किया गया. सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में  गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या कांड में 6 गिरफ्तारी, दहेज हत्या के कांड में 5, लूट के कांड में 2, डकैती के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 4, एनडीपीएस के कांड में 1, पुलिस पर हमला के कांड में 11, हत्या के प्रयास के कांड में 39, एससी एसटी के कांड में 25, उत्पाद के कांड में 85, चोरी के कांड में 20, अन्य कांडों में 138 तथा वारंट में 37 गिरफ्तारियां शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त 225 वारंट के तथा 6 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 1414 लीटर देशी शराब, 1524 लीटर विदेशी शराब, 3053 लीटर स्प्रीट तथा 4725 किलोग्राम गांजा जब्त किए गए.
इसके अतिरिक्त 2 देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस, 1 देशी रायफल, 36 मोबाइल, 4 कार, 67 ट्रक, 29 ट्रैक्टर, 4 हाइवा, 1 बोलेरो, 3 पिकअप, 18 मोटरसाइकिल, 4 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पंपिंग सेट, ताश 16 सेट, 3 खोखा, 3 अपहृता, 9 लॉटरी का टिकट तथा 6 लाख 55 हजार 400 रुपए बरामद किए गए.

एक दिन के भीतर की गई करवाई की बात करें तो रविवार को विभिन्न कांडों में कुल 88 गिरफ्तारियां हुई तो वहीं 147 लीटर देशी तथा 514 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए. वाहन जांच के दौरान 20000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 मोबाइल,4 मोटरसाइकिल, 10 ट्रैक्टर, 2 ट्रक, 2 कार, 4 एटीएम, 1 पैन, 1 आधार, 1 ड्राइविंग लाइसेंस तथा 1 हाइवा बरामद किए गए.

यह भी पढे़

मेदान्ता अस्पताल पटना एवं सिवान आई एम ए के सौजन्य से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी पर लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर

हिंदी का गुलाम नहीं बनेंगे-एमके स्टालिन

रेड लाइट एरिया से चौंकाने वाली खबर: पुलिस भी हैरान, जानें हकीकत

महिलायें अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकती है-राष्ट्रपति जी

फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की गयी 50377 रू0 एक सप्ताह के अन्दर वापस कराया गया

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा ! महागठबंधन की बैठक में सीएम ने दिया भरोसा

मशरक तख्त टोला गांव में युवक को सांप ने डंसा, निजी क्लीनिक में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!