मंगलम कृष्णन को सीयूईटी के 94 फीसद अंक के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के गम्हरिया गांव निवासी शिक्षक मनोज तिवारी एवं माता उषा कुमारी का पुत्र मंगलम कृष्णन ने देश के सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालय के मोती लाल नेहरू महाविद्यालय दिल्ली में प्रवेश पाया। बताते चले कि ऐंटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में स्वध्याय के बल पर मंगलम कृष्णन को 94 फीसदी अंक प्राप्त हुआ था।
शुरू से ही मेधावी रहे मंगलम राजपूत स्कूल छपरा से मैट्रिक प्रथम श्रेणी एवं राजेंद्र महाविद्यालय से आईएसी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद अब देश के सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालय डी.यू में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
मंगलम का कहना है कि मेरे सफलता के लिए मम्मी,पापा के आलावा गुरुजनों में राजपूत स्कूल के शिक्षक पंकज सिंह, डा.अनवरुल हक,दीपा कुमारी एवं राजेन्द्र महाविद्यालय के डा.जाया कुमारी पाण्डेय,डा.आनुपम सिंह आदि शिक्षकों के प्रेरणा स्रोत से सफलता मिली है।
वही इनके मेधावी गतिविधि को देखते बड़े पापा लेखा अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इनका शुरू से ही सिविल सेवा के तरफ ध्यान था। अब दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
सावन की पांचवें सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर परिसर
जाति आधारित गणना का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करने में लगे प्रगणक
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहुभाषावाद क्यों महत्त्वपूर्ण है?
विश्व स्तनपान सप्ताह का क्या तात्पर्य है?
भाजपा ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था,क्यों?
फर्जी नंबर प्लेट लगे पिक अप तथा गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार