दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद बाराबंकी की समस्त 136 न्याय पंचायतों की एक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान पाठशाला में कृषकों को कृषि विभाग के क्षेत्रीय तकनीकी कार्मिकों के साथ ही न्याय पंचायत के चयनित मास्टर ट्रेनर द्वारा भी निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ ही व्यवहारिक प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया।
उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार एवं भूमि संरक्षण अधिकारी(गोमती) डा0 कौशलेन्द्र पाल सिंह द्वारा विकास खण्ड मसौली के न्याय पंचायत प्रतापगंज के ग्राम डमौरा एवं विकास खण्ड बनीकोडर की न्याय पंचायत अहमदपुर के ग्राम मेड़ुवा में आयोजित किसान पाठशाला में स्वयं भी प्रतिभाग कर कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुश्री अन्वेषा देव द्वारा विकास खण्ड देवा की न्याय पंचायत देवा देहात के ग्राम तासपुर में आयोजित किसान पाठशाला में प्रतिभाग कर कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर इनसीटू योजनान्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान भी संचालित किया गया।
दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय खरीफ गोष्ठी/ किसान पाठशाला का आयोजन जनपद की कुल 528 ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। जनपद में किसान पाठशालाओं का आयोजन 31.08.2023 तक किया जायेगा। अतः किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हों।
यह भी पढ़े
यूपी विधानसभा एवं विधान परिषद मानसून सत्र कल 11बजे तक के लिए स्थगित
मंगलम कृष्णन को सीयूईटी के 94 फीसद अंक के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला हुआ
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
सावन की पांचवें सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर परिसर
जाति आधारित गणना का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करने में लगे प्रगणक
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहुभाषावाद क्यों महत्त्वपूर्ण है?
विश्व स्तनपान सप्ताह का क्या तात्पर्य है?
भाजपा ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था,क्यों?
फर्जी नंबर प्लेट लगे पिक अप तथा गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार